भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के बीच बीजिंग
दौरे पर गए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि अब पुरानी बातों को
भूलकर आगे बढ़ने का समय आ गया है। चीन के विदेश मंत्री वांग ई के साथ तीन
घंटे की बातचीत के बाद खुर्शीद ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सीमा विवाद
पर तो बातचीत की, लेकिन ये नहीं पूछा कि लद्दाख में जो हुआ था, वो क्यों
हुआ था।
आपको
बता दें कि पिछले दिनों चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने लद्दाख के दौलत
बेग ओल्डी इलाके में घुसपैठ की थी। चीनी सेना सरहद पार कर भारतीय सीमा में
19 किलोमीटर अंदर घुसकर 21 दिनों तक जमी रही। चीनी सैनिक भारतीय सीमा से तब
गए जब भारत ने अपने ही क्षेत्र के चुमर पोस्ट से बंकर नष्ट करने का फैसला
लिया। हालांकि भारत की तरफ से कहा कि चुमर पोस्ट पर बंकर चीनी घुसपैठ के
जवाब में बनाए गए थे। इसी गतिरोध और तल्खी के बीच जब विदेश मंत्री सलमान
खुर्शीद चीन की यात्रा पर हैं। तो सबकी नजरें इस बात पर थीं कि वो इस
मुद्दे को जरूर उठाएंगे और चीन के विदेश मंत्री से पूछेंगे कि चीन ने
भारतीय सीमा में घुसपैठ क्यों की थी। लेकिन खुर्शीद ने कहा कि फिलहाल बाल
के खाल निकालने की कोई वजह नहीं है।
खुर्शीद
ने कहा, ‘’मैं समझता हूं कि एक-दूसरे पर उंगली उठाने और दोषारोपण करने का
कोई फायदा नहीं है। मैं मानता हूं कि इस समस्या को सुलझाना ज्यादा अहम था।
जो हो चुका है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को जो भी हुआ, दोनों देश इसकी
परछाई में दबे नहीं रह सकते।‘’ गौरतलब है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की
चीन यात्रा का मकसद 19 मई को चीनी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा की तैयारी
है। चीन के प्रधानमंत्री 19 मई को भारत आएंगे और इसके बाद यहीं से
पाकिस्तान जाएंगे।
No comments:
Post a Comment