टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की
जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल संसद के मानसून सत्र के
आखिरी दिन तक के लिए बढ़ा दिया गया है। समिति के अध्यक्ष पीसी चाको ने
जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव आज लोकसभा में पेश किया जिसे सदन ने
ध्वनिमत से पारित कर दिया।
समिति
का कार्यकाल 10 मई को पूरा हो रहा था और इसका मसौदा रिपोर्ट पर विवाद हो
जाने के कारण यह इस समय सीमा तक अपना कामकाज पूरा करने मे असमर्थ थी।
जेपीसी के 30 में से 15 सदस्यों ने चाको पर मसौदा रिपोर्ट तैयार करने में
मनमानी का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से उन्हें पद से हटाने
की मांग की थी।
मीरा
कुमार ने उनकी मांग को नामंजूर करते हुए कहा था कि समिति के अध्यक्ष और
सदस्यों को आपसी मतभेदों को भुला कर संसद की अपेक्षा के अनुरूप रिपोर्ट पेश
करनी चाहिए। गौरतलब है कि समिति की मसौदा रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन
सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट देते हुए 2 जी घोटाले के
लिए पूर्व संचार मंत्री ए राजा को जिम्मेदार ठहराया गया था।
No comments:
Post a Comment