Monday, May 6, 2013

‘शूट आउट’ को बंपर ओपनिंग, 2 दिन में 20 करोड़ की कमाई

निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली और फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ रुपए कमा लिए। फिल्म में जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, सोनू सूद, मनोज बाजपेयी और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म में सनी लियोन, सोफी चौधरी और प्रियंका चोपड़ा की खास परफॉर्मेंसेस भी है। दो दिनों में फिल्म ने करीब 20 करोड़ की कमाई कर ली है।
‘शूट आउट’ को बंपर ओपनिंग, 2 दिन में 20 करोड़ की कमाई
हालांकि फिल्म को अपनी लागत वसूलने के लिए करीब एक हफ्ते तक यही रफ्तार बनाए रखनी होगी। फिल्म में भारी भरकम स्टार कास्ट है और इसे बनने में भी काफी वक्त लगा है। साथ ही निर्माताओं ने फिल्म का काफी बड़े स्तर पर प्रमोशन किया है। इन सब खर्चों के कारण फिल्म का बजट आम फिल्मों से कुछ ज्यादा हो गया है और अगर फिल्म पहले हफ्ते में अच्छी कमाई नहीं करती है तो निर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है और उन्हें फिल्म की लागत वसूलना मुश्किल हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment