Monday, May 13, 2013

LAC पर लड़ाकू सैन्य टुकड़ी होगी तैनात!


चीन के रवैये को लेकर भारतीय सेना बहुत अलर्ट है. LAC के उल्लंघन और बार-बार की धमकियों से सुरक्षा के लिए सेना अब पूरे LAC पर लड़ाकू सैन्य टुकड़ी तैनात करना चाहती है. सूत्रों की मानें तो सेना प्रमुख बिक्रम सिंह ने इस बारे में रक्षा मंत्री से बात भी की है. लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ के बाद से ही भारतीय सेना इस चिंता में है कि कहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भी ड्रैगन की नजर गड़ी हुई तो नहीं है. भारतीय सेना LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल की सुरक्षा के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में और ज्यादा सैनिक लगाना चाहती है.
सूत्रों की मानें तो थलसेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने सरकार पर इस बाबत दबाव भी बनाना शुरू कर दिया है. खबर है कि बिक्रम सिंह ने खास तौर से इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री ए के एंटनी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सेना के दूसरे बड़े अफसरान भी मौजूद थे.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने भी बैठक में हिस्सा लिया. सेना ने LAC पर तैनाती और चीनी घुसपैठ के बाद के हालात पर एक लंबा-चौड़ा प्रेजेंटेशन भी दिया.
सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है, उसके मुताबिक इस बैठक का मकसद भारत को आगे के लिए चीनी खौफ से महफूज कर और अधिक सुरक्षित बनाना है. खबरों की मानें तो बिक्रम सिंह पूरे LAC पर लड़ाकू सेना की टुकड़ी लगाना चाहते हैं. सरकार के साथ उस अति महत्वपूर्ण बैठक में जनरल बिक्रम सिंह ने LAC पर लड़ाकू सैन्य टुकड़ियां लगाने की मांग रखी.

सेना ने LAC पर गोला-बारूद से लैस सेना की टुकड़ी रखने की भी मांग की. सीमा की सुरक्षा के लिए भारतीय वायुसेना से भी जरूरी मदद मांगी गई है.
जाहिर है चीन की ऐसी चालबाजियां अब भारतीय सेना के लिए नागवार गुजर रही हैं. वो पहले से ही भारत की जमीन को हड़पे बैठा है. घुसपैठ जैसी हरकतें भी करता रहता है. इतना ही नहीं, रह-रहकर भारत को डराने की कोशिश होती है. सेना अब ऐसी तमाम मुश्किलों का समाधान कर लेना चाहती है.

No comments:

Post a Comment