कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि वह क्रिकेट के
किसी भी टूर्नामेंट में इस तरह की हैट्रिक ले। वह भी किरेन पोलार्ड जैसा
खिलाड़ी, जिसका एक कैच इस टूर्नामेंट के बेस्ट कैच में से जाना जा रहा है।
पर क्रिकेट में बेहतरीन फील्डर से भी कई बार गलतियां हो जाती है।
चेन्नई
के खिलाफ हुए मैच में मुंबई के ऑलराउंडर किरेन पोलार्ड ने मिचेल जॉनसन के
पहले ओवर की तीन गेंदों पर माइक हसी के तीन कैच छोड़े। किसी को अंदाजा ही
नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है। खुद माइक हसी भी इस घटना पर मुस्कुराए बिना
नहीं रह सके।
पहली
गेंद पर हसी ने ऊंची ड्राइव लगाई और किरेन पोलार्ड ने उछल कर उसे लपकने की
कोशिश की पर गेंद उनसे छूट गई। दूसरी और तीसरी गेंद तो पोलार्ड के सीधे
हाथ में आई लेकिन उनके हाथ तो जैसे मक्खन से सने हुए थे। आसान से कैच
लगातार टपाकाने के बाद किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि मैदान पर हो क्या
रहा था।
बावजूद इसके मुंबई ने चेन्नई को 79 रनों पर आउट कर दिया और पोलार्ड की यह गलतियां मैच में भारी नहीं पड़ी।
No comments:
Post a Comment