Saturday, May 4, 2013

सड़क हादसे में जख्मी हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उस समय घायल हो गए जब शुक्रवार की देर रात उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन का शीशा टूट गया और लालू के सिर व चेहरे पर चोट आई है। घायल अवस्था में उन्हें पटना के एक नर्सिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो घंटे उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वह जहानाबद से लौटने के बाद अगलगी की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए राघोपुर जा रहे थे तभी कच्ची दरगाह के पास बने पीपा पुल के नजदीक गड्ढे में उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और वाहन का शीशा टूट गया।
वाहन में आगे बैठे होने की वजह से शीशे से उन्हें सिर और चेहरे पर चोट लगी। उन्होंने इस दुर्घटना के पीछे साजिश की आशंका भी जताई है। राजद के एक नेता के मुताबिक घायल अवस्था में उन्हें पटना के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां दो घंटे के इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। चिकित्सकों के मुताबिक सिर में शीशे का टुकड़ा लगने से उन्हें चोट लगी। चिकत्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
सड़क हादसे में जख्मी हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

No comments:

Post a Comment