Thursday, May 16, 2013

ये परंपरा है, मैं अपने बेटे को लॉन्च करूंगा: सन्नी देओल

बॉलीवुड के माचोमैन और अभिनेता सन्नी देओल अपने पुत्र करण देओल को निर्देशित कर सकते हैं। सन्नी देओल ने कहा कि संभवत मैं अपने पुत्र करण को लॉन्च करने के लिये उसकी फिल्म को निर्देशित करूंगा लेकिन अभी ऐसा नहीं होगा। सन्नी की मानें तो जिस तरह उनके पिता ने उन्हें और उनके भाई को लॉन्च किया था, उसी तरह वह अपने बेटे को लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा मैं अभी उसे थोड़ा समय दे रहा हूं आखिर ये उसकी यात्रा है।
अभिनेता ने कहा कि मैं अपने पुत्र को एक साल का समय दे रहा हूं, मैं चाहता हूं वो इतने समय में जितना भी ज्ञान अर्जित करना चाहे कर लें। एक साल बाद मैं उसे लॉन्च करूंगा। उन्होंने कहा माता-पिता अपने पुत्र को केवल लॉन्च कर सकते हैं। इसके बाद आगे की यात्रा उसकी अपनी होती है।
ये परंपरा है, मैं अपने बेटे को लॉन्च करूंगा: सन्नी देओल
उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र ने अपने पुत्र सन्नी देओल को लॉन्च करने के लिए वर्ष 1983 में बेताब और वर्ष 1995 मे बॉबी के लिये बरसात का निर्माण किया था। सन्नी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सन्नी अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। यह फिल्म 07 जून को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment