Monday, May 13, 2013

अब सोने के सिक्के पर नजर आएंगे 'क्रिकेट के भगवान' सचिन

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर सोमवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने का सिक्का लांच किया गया। इस सिक्के पर सचिन की तस्वीर ढाली गई है। सोने का खुदरा व्यापार करने वाली शीर्ष कंपनियों में से एक वैल्यूमार्ट गोल्ड एंड जेवेल्स लिमिटेड ने सीमित मात्रा में सचिन के तस्वीर ढले सोने के 10 ग्राम के सिक्के को लांच किया।
अपनी तस्वीर ढले सिक्के को लांच करते हुए सचिन ने कहा कि मैंने क्रिकेट के मैदान पर गुजारे गए समय का हमेशा भरपूर लुत्फ उठाया है। इसने मुझे अपने जीवन के कुछ सबसे बेहतरीन संस्मरण दिए हैं। हालांकि यह अवसर मेरे जीवन के लिए अलग तरह से स्वर्णिम समय है। सचिन ने वैल्यूमार्ट के साथ अपनी तस्वीर वाले लोगो के साथ कई संस्मरणात्मक उत्पादों के प्रचार के लिए भी समझौता किया।
अब सोने के सिक्के पर नजर आएंगे 'क्रिकेट के भगवान' सचिन
वैल्यूमार्ट के प्रबंध निदेशक सी. के. वासुदेवन ने कहा कि वैल्यूमार्ट इस सोने के सिक्के के जरिए और अन्य कई तरीकों से उन सभी सुनहरे क्षणों का उत्सव मना रही है, जो सचिन ने हमें दिए हैं। हमारी तरफ से क्रिकेट की जीवित किंवदंती दी गई को यह वास्तविक श्रद्धांजलि है।
प्रत्येक सोने का सिक्का शुद्धतम 24 कैरेट सोने से बनाया गया है और इसकी पैकिंग इस तरह से की गई है कि कोई भी सिक्के के साथ छेड़छाड़ न कर सके। इस सोने के सिक्के के साथ एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिस पर सोने के पारखी व्यक्ति का हस्ताक्षर होगा। प्रमाणपत्र में सोने की शुद्धता एवं वजन का जिक्र होगा।
वैल्यूमार्ट ने इस तरह के एक लाख सिक्कों को निर्माण किया है, जिसे 34,000 रुपये प्रति सिक्के की दर से बेचा जाएगा। इन सिक्कों को कंपनी की पूरे देश में फैली खुदरा दुकानों से तथा कंपनी की वेबसाइट पर ऑर्डर देकर भी खरीदा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment