Monday, May 6, 2013

रेलमंत्री पर सपा के बदले सुर, पवन बंसल से मांगा इस्तीफा

रेल मंत्री पवन बंसल को लेकर समाजवादी पार्टी के सुर बदल गए हैं। समाजवादी पार्टी के महासचिव ने अब बंसल से इस्तीफा देने की मांग की है। रामगोपाल ने कहा कि बंसल को जाना ही होगा। उन्होंने कहा कि आरोप गंभीर हैं और पवन बंसल को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
यूपीए सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए रामगोपाल ने कहा कि अगर किसी और पार्टी का मंत्री ऐसे मामले में फंसा होता हो उसका इस्तीफा ले लिया जाता। सपा के रुख से साफ है कि संसद में सरकार को उसका गुस्सा भी झेलना पड़ेगा। बीजेपी पहले ही इस मामले पर हमलावर है।
रेलमंत्री पर सपा के बदले सुर, पवन बंसल से मांगा इस्तीफा
गौरतलब है कि पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को सीबीआई ने 90 लाख रुपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार है। आरोप है कि ये घूस उन्होंने महेश कुमार से ली जिन्होंने रेलवे बोर्ड में सदस्य के रूप में प्रमोशन पाने के लिए ये रुपए दिए। सीबीआई का कहना है कि घूस की रकम 10 करोड़ तय हुई थी। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment