आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान श्रीशांत जिस होटल में रुके थे उस होटल में उनसे मिलने एक अभिनेत्री आई थी। वो मराठी फिल्मों की अभिनेत्री थी। पुलिस को शक है कि श्रीशांत और सट्टेबाजों के बीच ये अभिनेत्री अहम कड़ी थी।
पुलिस
को शक है कि ये अभिनेत्री क्रिकेटर्स और बुकीज के बीच अहम कड़ी निभा रही
थी। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यही अभिनेत्री खिलाड़ी और सटोरियों
के बीच पैसों के लेन देन का जरिया थी। मुंबई पुलिस के सूत्र का कहना है कि
ये अभिनेत्री श्रीशांत के बेहद करीब थी। यही वजह है कि श्रीशांत की
गैरमौजूदगी में बुकीज से पेमेंट कलेक्ट करने का जिम्मा इसी हीरोइन के पास
था। मुंबई पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों से भी पता चला
है कि उस रात एक मराठी अभिनेत्री श्रीशांत से उनके रूम में मिलने गई थी।
पुलिस
सूत्रों का कहना है कि मराठी फिल्मों के अलावा इस अदाकारा ने कई टीवी
सीरियल्स और बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी है। बताया जा रहा है
गिरफ्तारी के पहले श्रीशांत इसी हीरोइन के साथ एक पब में गए थे जहां एक ही
रात में हजारों रुपये उड़ा डाले। फिक्सिंग को लेकर सुर्खियों में रही मॉडल
नूपुर मेहता का भी कहना है कि खूबसूरत लड़कियां को इस्तेमाल खिलाड़ियों को
फंसाने के लिए किया जाता रहा है।
स्पॉट
फिक्सिंग मामले में मराठी अभिनेत्री से पूछताछ में पुलिस को कई अहम
जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस अच्छी तरह जानती है कि ये अभिनेत्री
उनके लिए वो कड़ी साबित हो सकती है जो स्पॉट फिक्सिंग में बुकी और खिलाड़ियों
के कई काले करतूत को पर्दाफश कर सकती है। ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब
पुलिस इस अभिनेत्री से जानना चाहती है। क्या वो श्रीशांत के लिए सट्टेबाजों
से पैसे लेने का काम करती थी? क्या वो श्रीशांत के होटल में बुकीज से वसूल
किए गए पैसे पहुंचाने आई थी? या फिर वो सट्टेबाजों के लिए काम करती थी?
इससे
पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने श्रीशांत के होटल से लैपटॉप और आइ-पैड बरामद
किया था जिसमें कई मॉडल्स की तस्वीरें थीं। सूत्रों के मुताबिक इनमें कुछ
तस्वीरें अर्धनग्न मॉडल्स की भी हैं। खास बात ये है कि इन मॉडल्स में एक
पूर्व मिस इंडिया की तस्वीर भी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच अब कुछ
मॉडल्स को-ऑर्डिनेटर्स की भी तलाश में है।
No comments:
Post a Comment