Monday, May 6, 2013

क्या-क्या कहा है सीबीआई ने अपने हलफनामे में

कोयला घोटाले पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसी के साथ कानून मंत्री मुश्किल में आ गए हैं। हलफनामा में साफ तौर पर कहा गया है कि कानून मंत्री और पीएमओ के कहने पर ही रिपोर्ट में बदलाव किए गए थे। क्या-क्या कहा है सीबीआई ने पढ़ें-
<b>पढ़ें: क्या-क्या कहा है सीबीआई ने अपने हलफनामे में </b>
1- सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई का हलफनामा
2- पीएमओ-कोयला मंत्री के कहने पर बदलाव
3- कानून मंत्री के कहने पर कई तथ्य हटाए
4- अटॉर्नी जनरल ने भी रिपोर्ट में बदलाव कराए
5- पीएमओ-कानून मंत्री से लगातार बातचीत
6- बैठक में अटॉर्नी जनरल भी मौजूद थे
7- रिपोर्ट को लेकर हुई थी तीन बैठकें
8- बैठक में एजी, एएसजी भी थे शामिल
9- कानून मंत्री के दफ्तर पर हुई बैठक
10- पूर्व एएसजी, सीबीआई दफ्तर में भी हुई बैठक

No comments:

Post a Comment