Friday, May 10, 2013

मुकेश को पहले ही मिल गई थी सीबीआई छापे की जानकारी!

रेलवे घूसकांड में सीबीआई रेड की जानकारी रेलवे बोर्ड के सदस्य मुकेश कुमार को पहले ही हो गई थी। इस बाबत उनकी पत्नी को भी पूरी जानकारी थी। सूत्रों का कहना है कि आरोपी मुकेश कुमार को सीबीआई छापेमारी की भनक पहले ही लग गई थी। इसके बाद उसने जरूरी दस्तावेजों को अपने घर से किसी और जगह पर भिजवा दिया था। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की छापेमारी की खबर पहले ही लीक हो गई थी। फिलहाल इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सीबीआई ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है।महेश कुमार को सीबीआई छापेमारी से एक घंटा पहले ही जानकारी मिल गई थी। छापेमारी की खबर लीक कैसे हुई। इस बाबत सीबीआई ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी की काफी जानकारी महेश कुमार की पत्नी को भी थी। सूत्र बता रहे हैं कि एक पुलिस अधिकारी ने भी इस मामले में मदद की है।
मुकेश को पहले ही मिल गई थी सीबीआई छापे की जानकारी!
सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से सीबीआई अगल हफ्ते कर सकती है। सीबीआई रेल मंत्री को नोटिस भेजेगी। जरूरत पड़ने पर उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment