नोकिया ने गुरुवार को एक सस्ता स्मार्टफोन
पेश किया। स्मार्टफोन 'आशा 501' की कीमत 5,000 रुपये (99 डॉलर) रखी गई है।
कंपनी इसके जरिए भारत जैसे विकासशील देशों में सस्ते स्मार्टफोन की मांग का
दोहन करना चाहती है। नए उपकरण में स्मार्टफोन वाली आधारभूत सुविधाएं हैं।
यह जून से भारतीय तथा अन्य बाजारों में उपलब्ध हो जाएगा। यह 2जी नेटवर्क और
वाई-फाई पर चलेगा। इससे फेसबुक का उपयोग किया जा सकता है। इसमें 3जी का
उपयोग नहीं हो पाएगा।
फिनलैंड
की कंपनी ने यहां उत्पाद की वैश्विक लांचिंग की, जिससे पता चलता है कि
उभरते बाजार को वह कितनी अहमियत दे रही है। वैश्विक संवाददाता सम्मेलन में
नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफेन इलोप ने कहा कि कंपनी नए उत्पाद
को ब्रिटेन या अमेरिका या फिनलैंड की जगह दिल्ली में लांच कर रही है।
कंपनी की नजर उभरते बाजारों में सस्ते फोन की मांग पर है।
उन्होंने
कहा कि यहां लांचिंग किया जाना सांकेतिक है। संवाददाता सम्मेलन में 20
देशों के संवाददाता शामिल हुए थे। नया उत्पाद आशा श्रंखला का पहला उत्पाद
है। यह नोकिया के नवीनीकृत ऑपरेटिंग सिस्टम 'आशा प्लेटफॉर्म' पर चलेगा।
नए
उत्पाद में 3.2 मेगापिक्सल वाला कैमरा और तीन इंच वाली टचस्क्रीन है। यह
लाल, हरा, आसमानी, पीला, सफेद और काला छह रंगों में बाजार में उतारा जाएगा।
देखने में यह कम कीमत वाले ल्यूमिया फोन जैसा होगा।
No comments:
Post a Comment