रेलवे घूसकांड में अपनों की वजह से परेशानी
में फंसे केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल अब टोटकों के फेर में फंस गए हैं।
टोटके के सहारे बंसल बुरे दिन से निजात पाना चाह रहे हैं। उन्हें लग रहा है
कि बुरी नजर लगने की वजह से ये परेशानियां हो रही हैं। जिससे नजर उतारने
के लिए रेल मंत्री बंसल के घर बकरे को लाया गया।
इस
बकरे के सिर पर पवन कुमार बंसल ने हाथ फेरा और बंसल की पत्नी ने अपने पति
की नजर उतारीं। टोटका के लिए पंडित को भी बुलाया गया है। अब नजर उतारने
वाले इस बकरे की बलि पड़ेगी या नहीं। फिलहाल ये तो साफ नहीं हो पाया है।
लेकिन रेल घूस कांड में फंसे पवन बंसल का अंधविश्वास जरूर सामने आ गया है।
No comments:
Post a Comment