तीन साल पहले श्रीलंका में आइफा अवार्डस
आयोजित किये जाने से नाराज हो कर बहिष्कार करने वाले अमिताभ बच्चन ने आइफा
के आयोजकों से पैचअप कर लिया है और वो इस बार मकाऊ में होने वाले आइफा में
परिवार के साथ हिस्सा लेंगे, हालांकि बच्चन इस बार आइफा के ब्रांड एंबेसेडर
नहीं होंगे।
गौरतलब
है कि 3 साल पहले ब्रांड एंबेसडर होते हुए भी अमिताभ ने श्रीलंका में हुए
आइफा अवॉर्ड में हिस्सा नहीं लिया था। दरअसल उस वक्त अभिषेक की फिल्म रावन
रिलीज होने वाली थी, और श्रीलंका ना जाने के लिए तमिल समुदाय ने बॉलीवुड पर
काफी दबाव बनाया था। ऐसे में अमिताभ नहीं चाहते थे कि ये अवार्ड्स समारोह
श्रीलंका में हों।
अमिताभ
ने अवॉर्ड शो के लिए वेन्यू बदलने को कहा, लेकिन आइफा ने अमिताभ की एक
नहीं सुनी और आयोजन वहीं कराया और सलमान को अमिताभ की जगह पर रखा गया। इस
बात से नाराज होकर अमिताभ ने आइफा का बहिष्कार कर दिया था, लेकिन अब अमिताभ
का आयोजकों से पैचअप हो गया है।
No comments:
Post a Comment