Monday, May 13, 2013

ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर BJP ने साधा SP पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया मुलायम सिंह यादव के ब्राह्मण सम्मेलन के मुख्य अतिथि होने के बावजूद इस आयोजन में न पहुंचने पर उनकी आलोचना की है। बीजेपी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के छोटे-छोटे कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले मुलायम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होने के बावजूद क्यों नहीं आए?
वाजपेयी ने इस सम्मेलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सम्मेलन में द्वीप प्रज्जवलन के कार्यक्रम में भी ब्राह्मणों को दूर रखा गया। मुलायम ब्राह्मणों के सम्मान का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसपी के कृत्यों पर राम मनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव की आत्मा भी रो रही होगी।
ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर BJP ने साधा SP पर निशाना
इस बीच उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह कब तक ब्राह्मणों को मनुवादी और उसका पोषक बताती रहेगी? क्या बीएसपी का मनुवाद के प्रति नजरिया बदल गया है? गौरतलब है कि बीएसपी और एसपी की ओर से रविवार को अलग-अलग जगहों पर ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

No comments:

Post a Comment