नीतीश कुमार की अधिकार रैली के बाद अब
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पटना में आज
परिवर्तन रैली में हुंकार भरेंगे। इस रैली में उनके दोनों बेटे तेजप्रताप
और तेजस्वी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। रैली के मद्देनजर पूरे पटना शहर
को हरे रंग के झंडे से पाट दिया गया है। रैली में पूरे प्रदेश से ज्यादा से
ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे इसके लिए छोटी बड़ी गाड़ियों के साथ 13 ट्रेनें
बुक कराई गई हैं।
बिहार
में सत्ता परिवर्तन के लिए होने जा रही इस रैली में राज्य के अलग अलग
हिस्सों से लाखों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है। गांधी मैदान में
हो रही इस रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओ ने अपनी पूरी ताकत झोंक
दी है। लालू प्रसाद यादव के मुताबिक ये रैली नितीश के विदाइ के लिए है।
सत्ता परिवर्तन के लिए है। रैली में बिहार के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे
हैं।
रैली
को सफल बनाने के लिए लालू यादव कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जेडीयू और
बीजेपी के अलावा वो कांग्रेस को अपनी ताकत का एहसास कराना चाहते हैं। इससे
पहले लालू गरीब रैला, लाठी रैली, चेतावनी रैली कर चुके हैं लेकिन इस बार की
रैली अन्य रैलियों से अलग है क्योंकि इस बार लालू के साथ उनके बेटे तेज
प्रताप और तेजस्वी भी आगे की कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। उधर लालू के
धूर विरोधी नीतीश कुमार का मानना है कि यह परिवर्तन नहीं बल्कि आरजेडी के
नेतृत्व परिवर्तन की रैली है।
ये
पहला मौका है जब पार्टी कार्यक्रम में लालू अपने दोनों बेटों को रैली के
माध्यम से लॉंन्च करने जा रहे हैं। इससे जाहिर है कि लालू यादव की विरासत
अब आने वाले दिनों में उनके बेटों के हाथों में होगी। हालांकि आरजेडी के
नेता इससे इत्तेफाक नहीं रखते।
No comments:
Post a Comment