रेलवे घूसकांड में सीबीआई रेल मंत्री
पवन कुमार बंसल से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जरूरत
पड़ी तो पवन बंसल से भी पूछताछ हो सकती है। साथ ही सीबीआई बंसल के दोनों
बेटों से भी पूछताछ कर सकती है। बंसल के दोनों बेटे थियॉन फार्मसूटिकल
लिमिटेड कंपनी चलाते हैं। जिसमें पवन बंसल का भांजा विजय सिंगला भी पार्टनर
है। गौरतलब है कि इस मामले में रेल मंत्री पवन बंसल ने अपने भांजे विजय
सिंगला से कारोबारी रिश्ते होने से इनकार किया था। वहीं सीबीआई इस केस में
रेल मंत्री से भी पूछताछ कर सकती है।
गौरतलब
है कि रेलवे घूसकांड में सीबीआई अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी
है। इस सिलसिले में सीबीआई ने समीर संधीर, और सुनीव डागा को गिरफ्तार किया
है। इससे पहले बेंगलुरू के ठेकेदार मंजूनाथ के साथी राहुल यादव को गिरफ्तार
किया गया था। सीबीआई को अभी इस मामले में अजय गर्ग नाम के शख्स की तलाश
है। इस मामले में सीबीआई ने रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को
सबसे पहले गिरफ्तार किया था।
मालूम
हो कि रेल मंत्री बंसल पर पहले भी आरोप लगे हैं। पेशे से वकील रेल मंत्री
पवन बंसल पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर चुके हैं। प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह के करीबियों में गिने जाने वाले पवन बंसल पर 2002 में उन पर
हेरिटेज स्कूल सोसायटी पर सस्ते में जमीन दिलाने का आरोप लगा था। इस
सोसासटी को 50 करोड़ रुपए की जमीन सिर्फ 90 लाख रुपए में मुहैया कराई गई
थी। 2008 में उन पर चंडीगढ़ में 2500 छोटी दुकानों के आबंटन में हुए घोटाले
में शामिल होने का आरोप लगा था। जांच रिपोर्ट में ये तक कहा गया कि जमीन
माफिया को बंसल का संरक्षण हासिल है।
No comments:
Post a Comment