गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी
ने अमेरिका और कनाडा में बसे भारतीयों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। सरबजीत और
चीन का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर जमकर हमला
बोला।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र
मोदी ने आज सुबह अमेरिका और कनाडा में बसे भारतीयों के साथ वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। मोदी ने कहा कि भष्ट्राचार का ऐसा रूप शायद
ही किसी देश में देखने को मिले। उन्होंने चीन द्वारा भारतीय सीमा में
घुसपैठ के मामले पर सवाल किया कि भारतीय सेना अपने ही क्षेत्र से पीछे
क्यों हटी? जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस मसले
पर कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार को इस सवाल पर जवाब देना चाहिए।
दूसरी
तरफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका और कनाडा में बसे भारतीयों को
संबोधित करते हुए मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करना
नहीं भूले। इशारों ही इशारों में नीतीश पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि
गुजरात ने नदी नहीं होते हुए भी कृषि में विकास करके दिखाया है। अपने भाषण
में मोदी ने गुजरात के विकास का जमकर बखान किया और जताया कि उनका विकास
मॉडल ही सबसे बेहतर है। मोदी ने कहा कि गंगा को लेकर चिंतित हैं। गंगा को
जब तक हम माता मानते रहे, वह पवित्र रही, लेकिन दुनिया ने हमें इस
जीवनदायिनी मां न मानकर पानी का एक स्रोत मानने को कहा। जिसका नुकसान हमें
उठाना पड़ा।
No comments:
Post a Comment