Thursday, May 16, 2013

IVRI वैज्ञानिक की थीसिस चुराकर शागिर्द ने कर ली PHD

उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई)की एक प्रधान वैज्ञानिक की शागिर्द द्वारा उनका शोध कार्य चोरी करके पीएचडी हासिल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईवीआरआई की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अलका तोमर ने मुर्गियों को कैंसर से बचाने के संबंध में शोध किया था।
इस सिलसिले में संबंधित शोध छात्रा रिनमूअनपुई राल्टे के अलावा आईवीआरआई के पूर्व निदेशक डॉ. एम सी शर्मा और केंद्रीय पक्षी अनुसंधान के मौजूदा निदेशक और आईवीआरआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक (शोध) डॉ जगमोहन कटारिया समेत छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई)
की एक प्रधान वैज्ञानिक की शागिर्द द्वारा उनका शोध कार्य चोरी करके पीएचडी हासिल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आईवीआरआई की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अलका तोमर ने मुर्गियों को कैंसर से बचाने के संबंध में शोध किया था।
इस सिलसिले में संबंधित शोध छात्रा रिनमूअनपुई राल्टे के अलावा आईवीआरआई के पूर्व निदेशक डॉ. एम सी शर्मा और केंद्रीय पक्षी अनुसंधान के मौजूदा निदेशक और आईवीआरआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक (शोध) डॉ जगमोहन कटारिया समेत छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।
डॉ. तोमर का आरोप है कि उनके निर्देशन में 2006 से पीएचडी कर रही शोध छात्रा रिनमूअनपुई राल्टे ने प्रयोगशाला से उनके मूल शोधपत्र, डाटा रजिस्टर और कम्प्यूटर में सुरक्षित तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा लीं और इम्यूनोलॉजी विभाग के रिटायर्ड प्रधान वैज्ञानिक जी सी राम को अपना गाइड बनाकर इस थीसिस को अपना मूल कार्य दिखाकर उनके निर्देशन में 2012 में पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली।
इस सिलसिले में डॉ. जी सी राम के अलावा संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. एम सी शर्मा, तत्कालीन संयुक्त निदेशक शोध डॉ. जगमोहन कटारिया, संयुक्त निदेशक शिक्षा डॉ. वी पी सिंह और प्रधान वैज्ञानिक डॉ टी के गोस्वामी पर इस साजिश में रिनमूअनपुई राल्टे के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए डॉ. तोमर ने इन छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस सिलसिले में कापीराइट एक्ट और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment