Thursday, May 9, 2013

सोनिया सख्त: बंसल-अश्विनी पर पीएम जल्द लें फैसला

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के तेवर रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार को लेकर तल्ख हो गए हैं। दोनों के भविष्य का फैसला जल्द हो सकता है। यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को इन दोनों मंत्रियों पर जल्द फैसला लेने को कहा है।
सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री से सोनिया गांधी की मुलाकात हुई। सूत्रों का दावा है कि इसी मुलाकात में सोनिया ने मनमोहन सिंह से कहा कि दोनों मंत्रियों की वजह से सरकार और पार्टी की छवि को खासा नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए इसकी जल्द भरपाई होनी चाहिए और इसकी भरपाई का यही तरीका है कि प्रधानमंत्री दोनों मंत्रियों के मुद्दे पर जल्द फैसला लें।
सोनिया सख्त: बंसल-अश्विनी पर पीएम जल्द लें फैसला
मालूम हो कि पहले भी सोनिया गांधी रेल मंत्री पवन बंसल और कानून मंत्री अश्विनी कुमार पर लगे आरोपों से खुश नहीं थी। उन्होंने प्रधानमंत्री से कुछ मुद्दों पर मीडिया के सामने अपनी बात रखने की सलाह दी थी, लेकिन अब जब पानी सिर से ऊपर हो रहा है तो सोनिया गांधी अपनी राय दो टूक रख रही हैं। इस मामले में दोनों मंत्रियों के खिलाफ जल्द फैसला हो सकता है।
खबरों के मुताबिक अब तक कानून मंत्री अश्विनी कुमार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संरक्षण प्राप्त था, लेकिन अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पीएम को दो टूक के बाद साफ हो गया है कि पार्टी की छवि को लेकर दोनों मंत्रियों पर कार्रवाई जल्द संभव है। आज शाम कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें इस संबंध में अहम फैसला लिया जा सकता है। जबकि पार्टी का एक धड़ा पहले से ही मानता आ रहा है कि पार्टी की छवि खराब हो रही है।

No comments:

Post a Comment