Monday, May 6, 2013

चिटफंड घोटाला: अब तक बंगाल में 8 लोगों ने की खुदकुशी

चिटफंड कंपनियों की वजह से कठघरे में खड़ी बंगाल की ममता सरकार, अब चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने को लेकर सक्रिय दिख रही है। राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा इसी सिलसिले में सोमवार को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिले। मित्रा ने चिटफंड से जुड़े नए बिल पर सभी से बात की और आश्वस्त किया कि संशोधित बिल से चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसी जा सकेगी। केंद्र ने चिटफंड मुद्दे पर बंगाल सरकार को पूरे सहयोग का वादा किया।
चिटफंड घोटाला: अब तक बंगाल में 8 लोगों ने की खुदकुशी
उधर कोलकाता हाईकोर्ट ने चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप के तारा न्यूज और तारा म्यूजिक की देखरेख के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। कमेटी की अगुवाई रिटायर्ड जज करेंगे। वहीं बंगाल में चिटफंड कंपनी का कहर दो और परिवारों पर गिरा। विधान दास चिटफंड कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था, लेकिन कंपनी के भाग जाने के बाद निवेशकों के डर से वो घर छोड़ कर भाग गया, लेकिन फिर भी निवेशकों का दबाव कम नहीं हुआ, घर पर लोगों ने हमला शुरू कर दिया। ये दबाव उसके पिता जगदीश राय सह नहीं पाए और उन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
मृतक की बेटी अरुणा दास के मुताबिक हमारे पिता को बहुत लोग धमकी देते थे। भाई ने लोगों के चिटफंड के नाम पर पैसे इकट्ठे किए थे। कंपनी भाग गई तो लोग हमारे परिवार को धमकी दे रहे थे। वहीं हुगली जिले में एक और चिटफंड कंपनी के एजेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जयंतो सरकार हेलो इंडिया चिटफंड कंपनी में काम करता था।
चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप के भागने के बाद अब तक बंगाल में 8 लोगों ने आत्महत्या की है।

No comments:

Post a Comment