उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने एक
अधिकारी को ईमानदारी की सजा दी है। अखिलेश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा
हासिल के सी पांडे के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन करने वाले गोंडा के एसपी नवनीत
राणा को ईमानदारी की सजा मिली है। उनको हटा दिया गया है। उन्हें डीजी दफ्तर
में अटैच किया गया है। नवनीत राणा की जगह हरि नारायण सिंह को गोंडा का
एसपी बनाया गया है।
उत्तर
प्रदेश में पशु तस्करों से मिलीभगत के आरोपों से घिरे केसी पांडे को गन्ना
अनुसंधान परिषद का उपाध्यक्ष बनाकर मंत्री का दर्जा दिया गया है। के सी
पांडे पर आरोप है कि उन्होंने एसपी को फोन कर पशु तस्करों को बचाने की
पैरवी की थी और तस्करों को बचाने के लिए पैसे भिजवाए थे। इसी घटना के एक
महीने बाद अखिलेश ने उन्हें अपना राज्य मंत्री बना दिया था।
No comments:
Post a Comment