Thursday, February 28, 2013

मिनी आईपैड का तोड़ है ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट-8’

एप्पल आईपैड मिनी को कड़ी टक्कर देने आ गया है सैमसंग का टैब कम फोन यानी मिनी टैब ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0’। 8 इंच की स्क्रीन वाले इस टैब में 1280x800 की हाई-रिजॉल्यूशन पिक्सल क्षमता है। इसमें काम करने के अनुभव को बढ़ाएगा इसका सॉफ्ट सा स्टायलस।
सैमसंग का मिनी टैब ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0’ एंड्रॉयड के 4.1.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0’ में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल कैमरा है।
‘सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0’ का सबसे आकर्षक इसका एस पैन है जिसकी मदद से आप किसी भी बटन का यूज बिना टच किए दूर से कर सकेंगे। इसमें 2जीबी की रैम क्षमता है। ये साल की दूसरी तिमाही में बाजार में मिलने लगेगा।
‘सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0’ आईपैड की तरह दो मेमोरी वर्जन में आएगा। एक 16जीबी और दूसरा 32जीबी। इसके अलावा इसमें 64जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड है।

No comments:

Post a Comment