Thursday, February 28, 2013

नीतीश ने चिदंबरम के बजट से खुश होकर कहा 'शुक्रिया'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने उनकी मांगों पर गौर किया है, जिसके लिए वो वित्त मंत्री का शुक्रिया करते हैं।
दरअसल आज वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट भाषण के दौरान विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मापदंड को बदलने के प्रस्ताव को स्वीकार करने की बात कही। जिसको लेकर नीतीश कुमार उत्साहित हैं। 
नीतीश ने चिदंबरम को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये हमारी सैद्धांतिक जीत है। उन्होंने कहा कि अब बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर दिल्ली में 17 मार्च को होनेवाली रैली और महत्वपूर्ण हो गई है। साथ ही नीतीश ने नालंदा विश्वविद्यालय के लिए भी फंडिंग का ऐलान करने पर चिदंबरम को धन्यवाद दिया। 

No comments:

Post a Comment