Tuesday, February 26, 2013

बंसल का ‘लालू छाप’ रेल बजट, आम आदमी की जेब सफाचट

रेल मंत्री पवन बंसल ने आज लोकसभा में रेल बजट पेश कर दिया और अपने पूर्ववर्ती रेल मंत्री लालू यादव की तर्ज पर जनता की नाक सीधे न पकड़ कर यात्रियों की जेब पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला कर दिया।
भले ही रेलमंत्री ने फिलहाल रेल यात्री किराये में बढ़ोतरी की बात नहीं की लेकिन बजट में साफ कर दिया है कि ट्रेनों में आरक्षण अब महंगा होगा। टिकट कैंसिल कराने पर चार्ज पहले से ज्यादा वसूला जाएगा यानि सरचार्ज के नाम पर यात्रियों से पैसा वसूला जाएगा।
वैसे बंसल यहीं नहीं रुके। उन्होंने सुपरफास्ट चार्ज भी बढ़ाने का ऐलान किया है। तत्काल टिकट भी अब पहले से महंगा पड़ेगा। यानी सीधे-सीधे तो किराया नहीं बढ़ा है लेकिन पिछले दरवाजे से रेलवे की कमाई और जनता की जेब ढीली करने का पूरा इंतजाम कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment