बैंकों ने किंगफिशर एयरलाइंस से
कर्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी के सबसे बड़े लेनदार स्टेट
बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज वसूली का नोटिस 1
महीने में मिल जाएगा।
एसबीआई के मैनेजिंग
डायरेक्टर कृष्ण कुमार ने कहा है कि बैंकों ने कर्ज वसूली के लिए एक कमेटी
बना ली है। और ये कमेटी कर्ज वसूलने के लिए कानूनी सलाह ले रही है।
वहीं
किंगफिशर एयरलाइंस का नुकसान इंडिगो का फायदा बन गया है। सूत्रों के
मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस के खाली हुए स्लॉट के लिए इंडिगो सबसे बड़ी
दावेदार है। जानकार भी मानते हैं कि अब इंडिगो कमाऊ विदेशी रूट के अधिकार
मांगेगी खासकर दुबई और थाईलैंड के रूट।
इंडिगो
के अलावा स्पाइसजेट भी विदेशी रूट के लिए दावा पेश करेगी। लेकिन इंडिगो के
पास 16 नए एयरबस विमान आने वाले हैं ऐसे में उसकी दावेदारी ज्यादा मजबूत
होगी।
No comments:
Post a Comment