पश्चिमी अफ्रीका में स्थित देश माली के
उत्तरी क्षेत्र में हुए जबरदस्त संघर्ष मे चाड के 13 सैनिक और 65 इस्लामी
विद्रोही मारे गए हैं। चाड सेना ने यह जानकारी देते हुए एक बयान में बताया
कि माली के उत्तरी क्षेत्र में अल्जीरिया की सीमा के निकट सैनिकों और
विद्रोहियों के बीच हुए जबरदस्त संघर्ष में 65 इस्लामी विद्रोहियों की मौत
हो गई। सेना ने बताया कि इस संघर्ष में 13 सैनिक भी मारे गए हैं। संघर्ष
में विद्रोहियों के पांच वाहनों को नष्ट कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment