इस बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा 3
लाख करने का सरकार पर भारी दबाव है। कांग्रेस नेताओं के साथ वित्त मंत्री
पी चिदंबरम की कल हुई अहम बैठक में पार्टी ने वित्तमंत्री से इनकम टैक्स
छूट की सीमा बढ़ा कर 3 लाख करने की सिफारिश की है।
माना
जा रहा है कांग्रेस ने वित्त मंत्री से साफ कह दिया है कि अगले साल होने
वाले चुनाव से पहले ये आखिरी बजट होगा, ऐसे में मिडिल क्लास को लुभाने के
लिए सरकार को इनकम टैक्स में राहत देनी होगी। सिर्फ सरकार ही नहीं डीटीसी
पर बनी स्टैंडिंग कमेटी ने भी इनकम टैक्स सीमा 3 लाख तक करने की सिफारिश की
है।
कांग्रेस पार्टी ने इनकम टैक्स छूट
सीमा बढ़ाने की सिफारिश की है। कांग्रेस पार्टी की चिदंबरम के साथ बैठक हुई
थी। सरकार के पास बीच का रास्ता अपनाने का विकल्प है। 2.40-2.60 लाख रुपये
तक इनकम टैक्स छूट देने का विकल्प है। इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने से
सरकार को राजस्व का नुकसान होगा।
No comments:
Post a Comment