Wednesday, February 20, 2013

जेट के बाद एयर इंडिया ने भी 40% तक सस्ते किए टिकट

हवाई किराए घटाने की जंग में अब एयर इंडिया भी शामिल हो गई है। एयर इंडिया ने टिकटों पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट का ऐलान किया है। इस स्कीम के बाद एयर इंडिया का दिल्ली से मुंबई का किराया जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइजेट से भी ज्यादा सस्ता हो गया है। 15 अप्रैल के आस-पास एयर इंडिया का दिल्ली से मुबंई का किराया महज 3200 रुपये होगा।
मंगलवार को ही जेट एयरवेज ने केवल 2,250 रुपये में देशभर में कहीं भी सफर करने की स्कीम का एलान किया था। इसके अलावा बुधवार को स्पाइसजेट, गो-एयर और इंडिगो ने भी कुछ ऐसे ही ऑफर्स का एलान किया था। स्पाइसजेट ने भी किराए कम करके जेट एयरवेज के बराबर किए हैं। स्पाइसजेट 1 रुपये के बेसिक किराए पर एयर टिकट दे रहा है। 
वहीं जेट एयरवेज के मंगलवार के ऐलान के मुताबिक कंपनी 2,250-3800 रुपये में टिकट बेच रही है। जेट की 20 लाख टिकट बेची जाएंगी। इसके अलावा इंडिगो का दिल्ली-मुंबई के बीच किराया 3332-4600 रुपये हो गया है। यात्रा डॉटकॉम के प्रेसिडेंट शरत ढ़ल का मानना है कि इन ऑफर्स को बहुत बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन ऑफर्स से ट्रैवल पोर्टल से हवाई सफर के लिए टिकट बुक कराने वालों की संख्या 8-9 गुना हो गई है। 


No comments:

Post a Comment