पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम ने
बीती रात एक बार फिर मेंढर जैसी घटना को अंजाम देने के लिए भारतीय सीमा में
प्रवेश किया, लेकिन इस बार उसका ये दांव उलटा पड़ा और सेना ने उसके एक
जवान को ढेर कर दिया।
बताया
जाता है कि राजौरी जिले से नौशहरा सेक्टर में कल मौसम कुछ खराब था। इसका
फायदा उठाने के लिए पाक सेना की बटालियन 60 पंजाब रेजीमेंट ने मेंढर की
तर्ज पर अपनी बॉर्डर एक्शन टीम के कुछ जवान एलओसी के इस पार भेजे। इनकी
संख्या 6 थी जिनमें चार पाक सैनिक और दो आतंकी थे।
भारतीय सैनिकों को शक हुआ कि नाले के पास
कुछ हलचल है। जैसे ही भारतीय जवान आगे बढ़े पाक सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर
दी। इसमें भारतीय सेना का जवान मेजर सिंह घायल हो गया। उसके बाद लगातार दो
घंटे तक फायरिंग हुई जिसमें एक पाक सैनिक मारा गया, जबकि बाकी सब भागने
में कामयाब हो गए।
गौरतलब
है कि मेंढर में पाक सेना की बॉर्डर एक्शन टीम ने एलओसी के इस पार आकर
भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या कर दी थी और एक सैनिक हेमराज का सिर
काटकर ले गए थे।
No comments:
Post a Comment