Friday, February 15, 2013

अमेरिकी संसद में भी मोदी का गुणगान, खूब हुई वाहवाही

गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को लेकर अब दुनिया भर में देशों का नजरिया बदलता दिख रहा है। कभी मोदी को वीजा ना देने वाले अमेरिका में भी उनकी वाहवाही होने लगी है। अमेरिका के एक सांसद एफ एन फालेओमावेगा ने मोदी की जमकर तारीफ की है।
फालेओमावेगा ने मोदी को असाधारण नेता करार दिया। उन्होंने अमेरिकी सरकार से मोदी को खुलकर समर्थन देने की भी अपील की है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में कहा में अमेरिकी सांसद ने कहा कि मोदी एक असाधारण दूरदृष्टि और नेतृत्व वाले नेता हैं। इसे देखते हुए अमेरिका की सरकार को उनका समर्थन करना चाहिए।
फालेओमावेगा के बयान से साफ है कि मोदी को लेकर स्वीकार्यता बढ़ रही है। पिछले हफ्ते ही इस बात का खुलासा हुआ था कि किस तरह मोदी ने गुजरात दंगों को लेकर यूरोपियन यूनियन के नेताओं के सामने अफसोस जताते हुए दोबारा ऐसा घटना ना होने देने का आश्वासन दिया था। इसके बाद यूरोपियन यूनियन के देशों ने उनका बायकॉट खत्म कर दिया था। अब अमेरिकी सांसद की तारीफ ने साफ कर दिया है कि अमेरिका भी मोदी पर नरम रुख अख्तियार कर रहा है।
जानकारों की मानें तो 2014 के चुनाव नरेंद्र मोदी अपनी छवि बदलने की कवायद में लगे हैं। बीजेपी की तरफ से मोदी पीएम पद के उम्मीदवार माने जा रहे हैं। गुजरात में भले ही उन्हें सर्वमान्य नेता मान लिया गया हो, लेकिन प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने के लिए उन्हें देशभर में सर्वमान्य नेता के तौर पर अपनी पहचान बनानी होगी। ऐसा तभी हो सकता है जब वो अपनी पुरानी छवि से बाहर निकलें और देश के सामने विकास पुरुष की अपनी छवि को और पुख्ता करें।
इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज में मोदी के भाषण को उनकी इस कवायद का हिस्सा भी माना जा सकता है। 2014 चुनाव के मद्देनजर मोदी पर पूरे देश की नजर रहेगी। ऐसे में मोदी एक कट्टर हिंदू की छवि के विपरीत विकास करने वाले नेता के तौर पर अपनी साख मजबूत करने की कवायद में लगे हैं।

No comments:

Post a Comment