हैदराबाद में बार बार बम धमाकों से लोगों का
सब्र अब जवाब देने लगा है। लोग सहानुभूति जताने के लिए आने वाले नेताओं का
विरोध करने लगे हैं। हैदराबाद में आज विस्फोट की वजह से परेशान लोगों का
गु्स्सा फूट पड़ा, जब अभिनेता और पर्यटन राज्य मंत्री चिंरजीवी मौका ए
वारदात पर पहुंचे। लोगों ने चिरंजीव के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस को
लाठीचार्ज करना पड़ा।
मौके
पर मौजूद लोगों ने चिरंजीव के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए। लोगों में
गुस्सा इस बात को लेकर है कि जब सरकार को धमाके की खुफिया जानकारी थी,
लेकिन इसके बावजूद केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया। सरकार हमले को
रोकने में नाकाम रही। इसी से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और चिरंजीवी को
लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। वहीं उन्होंने मीडिया से भी बात करने
से इनकार कर दिया। बाद में चिरंजीवी के आसपास मौजूद भीड़ को हटाने के लिए
पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
दूसरी तरफ चिरंजीव के बाद बीजेपी अध्यक्ष
राजनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और धमाके में जख्मी हुए लोगों से मिलने और उनका
हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे। राजनाथ सिंह आज हैदराबाद में एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस करेंगे।
No comments:
Post a Comment