Wednesday, February 13, 2013

इस हफ्ते महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल

इसी हफ्ते पेट्रोल और डीजल फिर से महंगा हो सकता है। नतीजों के बाद इंडियन ऑयल चेयरमैन आर एस बुटोला ने ये संकेत दिया है। हालांकि उन्होने ये नहीं बताया कि बढ़ोतरी कितनी हो सकती है।
सूत्रों से खबर मिली है कि पेट्रोल में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल पर 1.32 रुपये प्रति लीटर का नुकसान झेल रही हैं। आर एस बुटोला ने माना कि घाटे की भरपाई होनी है।
डीजल पर घाटा तो कहीं ज्यादा है, लेकिन सरकार ने तय किया है कि डीजल के भाव में 50 पैसे से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं होगी। 15 फरवरी को तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करेंगी।

No comments:

Post a Comment