अरुण जेटली जासूसी केस में दो और गिरफ्तारी
हुई है। अरुण जेटली के फोन कॉल डिटेल्स अवैध रूप से निकालने के मामले में
दिल्ली पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों का
नाम अनुराग और नीतीश है। अनुराग वही शख्स है जिसे दिल्ली पुलिस ने 2005 में
अमर सिंह के फोन टैपिंग मामले मे गिरफ्तार किया था।
अनुराग
डिटेक्टिव एजेंसी चलाता है साथ ही वो साइबर एक्सपर्ट और हैकर भी है। पुलिस
इस मामले में अब तक कुल चार लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक की जांच
में पता चला है कि नीतीश, अनुराग और नीरज डिटेक्टिव एजेंसी चलाते हैं और
पुलिस वालों को मोटी रकम देकर लोगों के अवैध तरीके से कॉल डिटेल्स निकलवाते
हैं। पुलिस इस मामले में कुछ और पुलिसवालों को गिरफ्तार कर सकती है। इस
पूरे मामले के तार उत्तरांचल के एक बड़े बिल्डर से भी जुड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment