Monday, February 18, 2013

किशनगंगा पर पाक ने मुंह की खाई, भारत ने जीता मुकदमा

भारत ने आज किशनगंगा हाइड्रो इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट को लेकर हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय पंचाट न्यायालय में पाकिस्तान के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचाट अदालत ने मामले में भारत के पक्ष को स्वीकार करते हुए कश्मीर में नीलम नदी पर 330 मेगावाट की परियोजना के लिए जल डायवर्सन की अनुमति दे दी।
विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी एक बयान में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से भारत के रूख की पुष्टि हो गई और यह भी साबित हो गया कि सिंधु जल संधि के प्रावधानों का पालन किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत पर नदी के बहाव को मोड़ने और दोनों देशों के बीच हुए सिंधु जल संधि के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस परियोजना पर स्थगन की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment