Friday, February 15, 2013

कंपनी के सीईओ ने शैंपेन भेजकर किया था जीत का दावा!

भारत के साथ अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील करने के लिए 360 करोड़ की घूस देने के आरोप में जेल की हवा खा रहे इटली की कंपनी फिनमैकेनिका के चीफ गियुसिपी ओरसी को कांट्रैक्ट हासिल करने से एक दिन पहले ही अपनी जीत की पूरी जानकारी थी। फरवरी 2010 में जब इस डील को हरी झंडी दी गई तो ओरसी भारत में मौजूद थे।
बताया जाता है कि दिल्ली के जिस फाइव स्टार होटल में ओरसी ठहरे हुए थे, उसी में उनकी प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी कंपनी सिकोर्स्काय का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था। इटली की जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के लिए फिनमैकेनिका और सिकोर्स्काय में से किसी एक का चयन किया जाना था।
ओरसी जब रेस्टोरेंट में बैठे थे तो वहीं उन्होंने सिकोर्स्काय के प्रतिनिधिमंडल को भी पाया। ओरसी ने प्रतिनिधिमंडल की टेबल पर एक शैंपेन एक नोट के साथ भिजवाई। नोट में लिखा था, ‘आप हमेशा नहीं जीत सकते’। ओरसी के इस रवैये से अमेरिकी दल इतना नाखुश हुआ कि वहां से बाहर चला गया।
उस समय भले ही ओरसी को अपनी जीत का अहसास हो रहा हो लेकिन अब उनका ये रवैया उनके खिलाफ चला गया है। इटली की जांच एजेंसियां ओरसी के अपनी जीत के प्रति इतना निश्चिंत होने के पीछे उनके द्वारा दी गई घूस को ही कारण मान रही हैं।

No comments:

Post a Comment