Wednesday, February 20, 2013

बोले प्रधानमंत्री, विपक्ष को संसद चलने देना चाहिए

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के लोग संसद सत्र में रचनात्मक बजट देखना चाहते हैं। विश्वव्यापी इस मंदी के दौर में हम लोगों को आश्वस्त होना होगा कि हम लोग मंदी से आंशिक तौर से प्रभावित हैं। वर्तमान में देश में होने वाले विकासशील परिवर्तन के साथ लोगों को जुड़ना चाहिए। संसद में विपक्ष के लोगों से भी बातचीत होगी। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना होगा। विपक्ष को संसद चलने देना चाहिए।
गौरतलब है कि आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज सेंन्ट्रल हॉल में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। उसके बाद दिवंगतों को श्रद्धांजली दी जाएगी। उसके बाद हाउस स्थगित हो जाएगा। वहीं संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि मेरे ख्याल से अब जब शिंदे साहब की तरफ से एक बयान आ चुका है तो हाउस फंक्शन करेगा और बीजेपी नें भी इसका स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चौपर डील पर हर किस्म की जांच और हर तरह की बहस के लिए तैयार हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि गृहमंत्री शिंदे की सफाई के बाद अब प्रतिपक्ष के नेता इस सत्र को सुचारू रूप से चलने में मदद करेंगे।

No comments:

Post a Comment