। इलाबाद में रेलवे स्टेशन पर हादसे
के बाद महाकुंभ मेले पर हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। वहीं अखाड़ों
ने ये तय किया है कि वो शाही स्नान के दौरान ढोल नगाड़े नहीं बजाएंगे।
अखाड़ों ने ये फैसला इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के हादसे पर अपनी संवेदना जताने
के लिए लिया है। जबकि आज निर्वाणी अखाड़े में आग लगने से एक की मौत हो गई
है।
निर्मोही
और अटल अखाड़़े ने आज सुबह सबसे पहले शाही स्नान कर लिये हैं। इलाहाबाद
में कड़़ी सुरक्षा है। निरंजनी अखाड़े ने सुबह 7.05 बजे शाही स्नान किये
हैं। जूना अखाड़ा 8 बजे, बड़ा पंचायती अखाड़ा 2.20 बजे, निर्मोही अखा़ड़ा
10.40 बजे, दिगंबर अखाड़ा 11.20 बजे, निर्वाणी अखाड़ा 12.20 बजे, निर्मल
अखाड़ा 3.40 बजे और नया पंचायती अखाड़ा दोपहर 1.15 बजे स्नान करेंगे।
No comments:
Post a Comment