बांग्लादेश में ईशनिंदा मामले पर भड़की
हिंसा में शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
राजधानी ढाका और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारी इंटरनेट पर ब्लाग
लिखने वाले उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग को लेकर सड़कों
पर उतर आए जिन पर ईशनिंदा के आरोप लगाये जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी उन
ब्लागर्स को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे जिन पर कथित तौर पर
इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं।
ढाका
में कई इस्लामी पार्टियों से जुड़े हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए
और विरोधी रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच
हुई झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों
को तितर-बितर करने के लिए रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े।
प्रद्रशनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई स्थानों पर तोड़फोड़ की।
देश के कई अन्य क्षेत्रों से भी हिंसक झड़पों की खबर है।
No comments:
Post a Comment