अगर आप इस साल अपनी सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी
की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराश होना पड़ सकता है। ग्लोबल एचआर
कंसल्टिंग कंपनी एयॉन हेविट के मुताबिक इस साल सैलरी में औसतन 10.3 फीसदी
की ग्रोथ ही देखने को मिलेगी। ये पिछले 10 सालों में सबसे कम ग्रोथ है।
अर्थव्यवस्था
में मंदी का असर अब सैलरी पर भी दिख रहा है। साल 2013 में सैलरी में औसत
बढ़ोतरी 10.3 फीसदी ही होगी। ये नतीजा है एचआर कंसल्टिंग कंपनी एयॉन हेविट
के सर्वे का। एयॉन हेविट के मुताबिक सैलरी में सबसे अच्छी ग्रोथ फार्मा
सेक्टर में होगी, जहां 13.5 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है।
इसके
बाद हैं मेडिकल इक्विपमेंट, केमिकल और ऑटोमोबाइल सेक्टर, जहां 11-12.5
फीसदी सैलरी बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा टेक्नोलॉजी कंपनियों में 10.5
फीसदी और आईटी सर्विसेज कंपनियों में करीब 10 फीसदी सैलरी बढ़ सकती है।
लेकिन फाइनेंशियल सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम कर रहे लोगों
को कम सैलरी से संतोष करना पड़ सकता है।
एयॉन
हेविट के सर्वें के मुताबिक साल 2013 में टॉप लेवल मैनेजमेंट के लिए सैलरी
बढ़ने के आसार कम हैं, लेकिन जनरल स्टाफ और निचले स्तर पर काम कर रहे
कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी। महंगाई के चलते जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में सैलरी में धीमी ग्रोथ के बाद आम लोगों की डिस्पोजेबल इनकम में भी
बढ़ोतरी होने के आसार खत्म हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment