Friday, February 15, 2013

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आधी रात से हुई लागू

महंगाई के दौर में जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। पेट्रोल के दाम में 1.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीजल के दाम 45 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। बढ़े हुए दाम शुक्रवार की आधी रात से लागू हो गई।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियो ने पेट्रोल के दाम मे डेढ़ रुपये और डीजल की कीमतों मे 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। सरकार ने डीजल पर अंडर रिकवरी को देखते हुए कंपनियों को पिछले माह डीजल की कीमतों मे धीरे-धीरे बढ़ोतरी करने की स्वायत्ता दी थी। इसी के तहत कंपनियों ने 18 जनवरी को डीजल के दाम 45 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए थे। 
कंपनियों का कहना है कि मौजूदा कीमत पर डीजल बेचने से उन्हे अभी भी करीब नौ रूपए प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। पेट्रोल की कीमतों को सरकार ने जून 2010 में ही प्रशासनिक मूल्य प्रणाली के दायरे से बाहर कर दिया था और इसके बाद से पेट्रोल की कीमतों में करीब 20 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है।
पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 68.76 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, जबकि लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल के लिए 74.04 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा मुंबई में 75.50 रुपए, कोलकाता में 76.22, चेन्नई में 71.61, पटना में 73.41 रुपए और देहरादून में 71.68 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

No comments:

Post a Comment