Tuesday, February 26, 2013

सनी-कंगना स्टारर आई लव न्यू ईयर की झलक

'आई लव न्यू ईयर’ में सनी देओल अपनी इमेज से हटकर एकदम अलग नजर आएंगे। फिल्म में सनी संग कंगना रनाउत नजर आएंगी। राधिका रॉव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी 'आई लव न्यू ईयर' 26 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।
सनी ने अपनी फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में मैं सब कुछ करना चाहता हूं। मेरे प्रशंसकों को मुझे दूसरे रूप में भी देखना है

No comments:

Post a Comment