Thursday, February 14, 2013

अब भूल कर भी नेताओं पर कटाक्ष नहीं करेंगे राजू श्रीवास्‍तव

कानपुर। हर दूसरे शो में देश के नेताओं पर कटाक्ष करने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव अब भूल कर भी नेताओं पर कटाक्ष नहीं करेंगे, क्‍योंकि अब वो खुद नेता बन गये हैं। समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे राजू श्रीवास्‍तव ने अगर चूक वश भी नेताओं के खिलाफ उलटासीधा बोला, तो कोई और तो दूर, खुद उनकी पार्टी उनकी खटिया खड़ी कर देगी। सपा के राजू कानपुर में श्रीप्रकाश जायसवाल के खिलाफ चुनावी जंग लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने राजू श्रीवास्तव को उनके गृहनगर कानपुर से लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने बुधवार को इसकी घोषणा की। राजू श्रीवास्तव का एक कामेडी कैरेक्टर गजोधर भइया खासा चर्चित रहा है।
राजू ने कहा, "अब तक मैंने घंटे- आधा घंटे के शो करके लोगों को थोड़ी देर की खुशी दी है। अब मैं लोगों को हमेशा की खुशी देना चाहता हूं। मैं लोगों के बीच उतरकर विकास के लिए संघर्ष करना चाहता हूं। जो कुछ लोगों से जीवन में मुझे मिला है। मैं उसे अब लौटाना चाहता हूं।" कानपुर के किदवई नगर मोहल्ले के निवासी राजू श्रीवास्तव वैसे तो कई हास्य के शो कर चुके हैं, लेकिन अब उनका मजाकिया अंदाज राजनीति के अखाड़े में नहीं चलेगा। यहां पर लोगों के लिये जवाबदेही होगी। बात को हंसी में टाला तो जनता सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेगी। राजू ने मीडिया से बातचीत में कहा, "वैसे तो मेरा सभी राजनीति दलों के नेताओं के साथ भाईचारा है। हाल में मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के सम्पर्क में आया। मैंने उनकी कार्यशैली को देखा। मुझे लगता है कि वह विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं। मुझे लगा कि उनके साथ काम करके मैं जनता के लिए कुछ कर सकता हूं।" भाजपा भी उतारेगी कोई मजबूत कैंडिडेट 1991-1998 तक इस सीट से जीतने वाली भाजपा भी इस बार किसी कद्दावर नेता को यहां से चुनावी जंग मे उतारने की तैयारी कर रही है। पार्टी के वर्तमान विधायक सतीश महाना और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र के नाम की चर्चा चल रही है। अब देखना है कि लोगों को हंसाने वाले वाले राजू राजनीति के मैदान में उतरकर जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने और जायसवाल को पटखनी देने में समाजवादी पार्टी के लिए ब्रह्मास्त्र सिद्घ होते हैं या नहीं।

No comments:

Post a Comment