आज प्रेम दिवस है यानी की वैलेंटाइन डे है। जिसका इंतजार हर उस इंसान
को रहता है जो कि प्यार को समझता है। लोग कहते हैं कि प्यार, इश्क और
मोहब्बत को फिल्मी दुनिया ने हसीन बना दिया है वरना जो चीज पर्दे औऱ जहन
में थी वो लोगों के सामने कभी नहीं आती है।
लेकिन रील लाइफ पर इश्क की इबादत लिखने वाले फिल्मी सितारों को भी सच में
प्यार होता है। जिनकी वजह से यह सितारे अपने चाहने वालों के दिलों में
सालों से राज कर रहे हैं।
आईये आपको बताते हैं बॉलीवुड के कुछ हसीन जोड़े जिनकी रील लाइफ जिंदगी में
तो कई सितारे हैं जिनसे वो रोमांस करते हैं लेकिन रीयल लाइफ में वो केवल
किसी एक के हैं जिनके कारण वो सालों से अपने चाहने वालों के दिलों में धड़क
रहे हैं।
चलिए हम आज प्यार के नाम इस खास मौके पर बॉलीवुड के कुछ हॉट कप्लस के बारे
में बात करते हैं जिन्होंने प्यार की बेहद सुंदर मिसाल पेश की इसलिए तो
उनके बारे में उनके चाहने वाले कुछ भी गलत नहीं सुनना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment