Friday, February 15, 2013

एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश, एक पाकिस्तानी सैनिक ढेर

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर से घुसपैठ के लिए फायरिंग की। पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही फायरिंग का भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक पाकिस्तानी सैनिक को मार गिराया।
भारतीय सेना के प्रवक्ता का कहना है कि गुरुवार रात किस्तानी सेना ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर स्थित नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर युद्ध विराम का उल्लंघन किया। पाक की तरफ से फायरिंग की जा रही थी। जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। जिससे एक पाक सैनिक की मौत हो गई।
भारतीय डीजीएमओ ने कहा है कि पाक सैनिक की मौत के बाद पाक ने भारत से सैनिक का शव वापस करने की मांग की। जिसे भारत ने मान लिया है।

No comments:

Post a Comment