Thursday, February 14, 2013

सहारा की कौन-कौन सी संपत्ति जब्त करेगा सेबी

सेबी की इस कार्रवाई से सहारा ग्रुप को जोरदार झटका लगा है। निवेशकों को पैसा ना लौटाने पर सहारा पर ये कार्रवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेबी ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए कंपनी के 100 अकाउंट भी जब्त किए हैं। हम आपको बताते हैं कि सहारा ग्रुप की कौन कौन सी चल-अचल संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए गए हैं।
1. मुंबई के एंबी वैली में 313 एकड़ जमीन का डवलपमेंट राइट
2. मुंबई के वर्सोवा में 106 एकड़ जमीन
3. देश के 10 शहरों में 764 एकड़ जमीन
4. लखनऊ में 191 एकड़ जमीन
5. लखनऊ के जियामऊ में 170 एकड़ जमीन
6. एंबी वैली लिमिटेड के 1 करोड़ 51 लाख शेयर
7. सहारा इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग के 204 करोड़ रुपए के शेयर
8. सहारा हाउसिंग का हर बैंक-हर ब्रांच में अकाउंट
9. सहारा हाउसिंग के नाम दर्ज चल-अचल संपत्ति
10. सुब्रत राय सहारा के सारे बैंक अकाउंट
11. सुब्रत राय सहारा के नाम सारी चल-अचल संपत्ति


No comments:

Post a Comment