गुरूवार शाम को हैदराबाद दो धमाकों से केवल पर्ल सिटी ही नहीं बल्कि
पूरा देश हिल गया है। इस धमाके ने कई लोगों के घरों का चिराग छीन लिया है
तो बहुतों के घरों के कुलदीपक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड रहे
हैं।
तो वहीं राज्सभा में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस मसले पर अपनी सफाई
दी है जिसपर लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने जमकर शिंदे की क्लास
ली और कहा कि सरकार की तो आदत हो गयी है इस तरह के हमलों के बाद रूटीन
सफाई देने की। लेकिन अब वक्त आ गया है कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई
हो।
वहीं सुषमा स्वराज ने इस हमले के पीछे हैदराबाद के एमआईएम विधायक
अकबरुद्दीन ओवैसी का हाथ होने का शक जाहिर किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि
कहीं इन हमलों के पीछे उन सांसद के भाई का तो हाथ नहीं जिन्होंने कुछ दिन
पहले धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर पुलिस को कुछ देर के लिए हटा लिया
जाए तो वो सबका सफाया कर देंगे।
सुषमा स्वराज ने शिंदे और सरकार से सवाल किया कि जब पता था कि एलर्ट होना
था तो वो राज्य सरकार को सूचित करके शांत कैसे हो सकती है? क्या सरकार अभी
भी भरोसा दिला सकती है कि वो अभी भी मु्स्तैद है क्योंकि इस एलर्ट में तो
मुंबई और बैंगलोर का भी नाम है, सरकार क्या यह दावे के साथ कह सकती है कि
अब इन दोनों जगहों पर ब्लास्ट नहीं होंगे।
No comments:
Post a Comment