अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने
दूसरे कार्यकाल के लिए रक्षा मंत्री के रूप में चुक हेगल का चयन किया था,
लेकिन अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट में रिपब्लिकन इस पर सहमत नहीं
हुए, जिसके कारण इसे मंजूरी नहीं मिल पाई। ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी के
सदस्य गुरुवार को हुए मतदान में चार रिपब्लिकन सांसदों के समर्थन के बावजूद
रक्षा मंत्री के रूप में हेगेल के नाम की पुष्टि के लिए आवश्यक 60 वोट
नहीं जुटा पाए।
रक्षा
मंत्री के रूप में हेगेल के नाम की पुष्टि के पक्ष में केवल 48 वोट पड़े।
रिपब्लिकन सदस्यों ने उनकी वित्तीय स्थिति और लीबिया के बेंगाझी में
अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के दौरान व्हाइट हाउस की भूमिका पर सवाल खड़े
किए, जो नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक बड़ा मुद्दा था।
रिपब्लिकन सदस्यों ने हालांकि सप्ताह भर के
अवकाश के बाद फिर शुरू होने वाली कार्यवाही के दौरान रक्षा मंत्री के रूप
में हेगेल के मनोनयन को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के संकेत दिए हैं, जब
इसके लिए सिर्फ साधारण बहुमत यानी 51 वोट की आवश्यकता होगी। सीनेट ने इस
मुद्दे पर एक बार फिर 26 फरवरी को चर्चा कराने की घोषणा की है।
सीनेट
में बहुमत के नेता हैरी रीड ने कहा कि मुझे खेद है कि चार को छोड़ बाकी
रिपब्लिकन सीनेटरों ने रक्षा मंत्री के रूप में हेगेल के मनोनयन की पुष्टि
में अड़ंगा डाला। उधर, व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कैपिटल हिल को एक पत्र
भेजा, जिसमें कहा गया है कि लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हमले के दौरान
तत्कालीन विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद
मैगरियाफ को हमले की रात फोन किया था। पत्र के अनुसार, राष्ट्रपति ओबामा ने
हिंसा के बाद उस दिन शाम तक लीबिया के राष्ट्रपति से बात नहीं की थी।
No comments:
Post a Comment