Friday, February 22, 2013

हैदराबाद में दो नहीं, बल्कि सात बम धमाके होने थे!

हैदराबाद ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, साजिश के तार एक-दूसरे से जुड़ने लगे हैं। अभी तक की जांच के मुताबिक ब्लास्ट इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर की मिली-जुली साजिश का नतीजा थे। जांच में एक और अहम खुलासा ये हुआ है कि हैदराबाद में दो नहीं बल्कि सात ब्लास्ट होने थे लेकिन खुफिया एजेंसियों के हरकत में आने के बाद आतंकी अपनी साजिश को पूरी तरह से अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए।
सूत्रों की मानें तो हैदराबाद ब्लास्ट के सुराग देश के तीन और राज्यों में फैले हुए हैं। एक बिहार का समस्तीपुर, दूसरा झारखंड की राजधानी रांची और तीसरा यूपी का शहर आजमगढ़। सूत्रों के मुताबिक भारत में धमाका कराने के लिए लश्कर के चार वांटेड आतंकी भारत पहुंचे। यहां इन चारों आतंकियों ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी यासीन भटकल से संपर्क साधा। सूत्रों का कहना है कि लश्कर के ये चार आतंकी यासीन के साथ-साथ समस्तीपुर के वकास, रांची के मंजर इमाम और आजमगढ़ के तबरेज उर्फ असदुल्ला के भी संपर्क में थे।
सूत्रों के मुताबिक 18 जनवरी को यासीन भटकल और मंजर के बीच हैदराबाद के एक लॉज में बैठक हुई। इस बैठक में इंडियन मुजाहिदीन के स्थानीय मॉडल को धमाके की जिम्मेदारी सौंपी गई। बम बनाने का काम वकास और तबरेज को दिया गया। यही नहीं ये भी तय किया गया कि कुल 7 जगहों पर धमाके किए जाएंगे।
यानी हैदराबाद में कुल 7 जगहों पर धमाका होना था लेकिन आतंकी सिर्फ दो जगहों पर ही धमाका करा पाने में कामयाब रहे। इसकी भी एक वजह है सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसियों को इस साजिश की भनक लग चुकी थी। खुफिया एजेंसियों ने हैदराबाद के एक लॉज में मंजर को दबोचने के लिए दबिश भी डाली गई लेकिन वो तीन घंटे पहले ही वहां से भाग निकला। इस लॉज में वो अमितेश सिन्हा के नाम से रुका था।
सूत्रों के मुताबिक तब तक लश्कर अपनी प्लानिंग का पूरा खाका यासीन भटकल और उसके साथियों को समझा चुका था। जांच एजेंसियां अब इन तारों को जोड़ने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा जांच एजेंसियां समस्तीपुर से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी दानिश अंसारी से पूछताछ कर रही हैं। दानिश फिलहाल NIA के कब्जे में है। सूत्रों के मुताबिक एजेंसियां नेपाल में छिपे इंडियन मुजाहिदीन के मास्टरमाइंड यासीन भटकल की तलाश भी कर रही हैं। दरअसल इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी मंजर इमाम और दानिश अंसारी का रांची में घर अगल-बगल में ही है। NIA की टीम मंजर इमाम की तलाश में कई बार रांची आ चुकी है।


No comments:

Post a Comment